विदेश

पाकिस्तान को ये किस गर्त में लिए जा रहें हैं इमरान खान?

पाकिस्तान महंगाई से बेहाल है, पाकिस्तान बर्बाद होने की कगार पर है. पाकिस्तानी रुपया दम तोड़ रहा है तो सरकार से लेकर पाकिस्तानी मीडिया तक हाहाकार मचा हुआ है.

पाकिस्तानी मीडिया में लगातार पाकिस्तान की खस्ता हालत के चर्चे है. पाक के ही अपने न्यूज चैनल सना टीवी पर इशफाक हसन नाम के एक्सपर्ट ने तो पाकिस्तान की बर्बादी का एक तरह से ऐलान ही कर दिया हैं.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पाकिस्तानी रुपये की कीमत इतनी ज़्यादा गिरने के लिए वहां की आईएमएफ से पैकेज डील जिम्मेदार हैं. आईएमएफ ने इस पैकेज डील के लिए जो शर्तें रखी हैं, उसने पाकिस्तान को खुले बाजार में आकर नीलाम होने को मजबूर कर दिया है.

पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को ‘बर्बादी की तरफ ऐसा’ किसने मोड़ा?

बीते कुछ सालों में पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था
  • चीन के जाल में फंसने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार गर्त में जा रहा है. उसपर कर्ज का बोझ काफी हद तक बढ़ गया है. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था दम तोड़ रही है.
  • दरअसल पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तान अलग थलग पड़ चुका है. एकतरफउसके आतंक के नाम पर अमेरिका से मोटा बजट ऐंठने पर भी पूर्ण विराम लग चुका है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के कड़े तेवर ने पाकिस्तान का व्यापार ठप कर दिया है।
    जाहिर है,अब पाकिस्तान के पास बचने के बहुत कम रास्ते बचे हैं।